डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 83.38 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत नए रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.40 के स्तर पर खुला था । डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.37 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली। बाजार को अगले साल मार्च से US में दरें घटने की उम्मीद है। फिलहाल 11.47 बजे के आसपास रुपया 83.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।