अगले साल रुपये में मजबूती आने की उम्मीद है। ऐसे में एक डॉ़लर की कीमत घटकर 80 रुपये से कम रह सकती है। गुरुवार को रॉयटर्स से बात करते हुए बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ) के भारत स्थित एक टॉप ट्रेजरी अधिकारी ने कहा कि फॉरेन फ्लो (विदेशी निवेश से आने वाले पैसे) की मदद से भारतीय रुपया 2024 में डॉलर के मुकाबले 80 से नीचे जा सकता है । बेंचमार्क 10-ईयर बांड यील्ड 7.20 फीसदी तक बढ़ सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक और कोषाध्यक्ष जयेश मेहता ने कहा, "मेरे विचार में, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) के जारिए आने वाले विदेशी पैसे के प्रवाह के चलते रुपये में तेजी आएगी।"