Aluminium के एक बड़े उत्पादक रूस की तरफ से यूक्रेन पर हुए बड़े हमले के बाद एल्युमिनियम की कीमतें गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। यह इंडस्ट्रीयल लाइटवेट धातु 3,382.5 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई जो कि जुलाई 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसेंस के पिछले 3,380.15 के रिकॉर्ड हाई से भी ऊपर है।