Get App

यूक्रेन पर रशियन अटैक, Aluminium की कीमतों ने छूआ रिकॉर्ड हाई

Aluminium के एक बड़े उत्पादक रूस की तरफ से यूक्रेन पर हुए बड़े हमले के बाद एल्युमिनियम की कीमतें गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 2:05 PM
यूक्रेन पर रशियन अटैक, Aluminium की कीमतों ने छूआ रिकॉर्ड हाई
चीन में बेस मेटल की सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के कारण एल्युमिनियम की कीमतें पहले से ही काफी बढ़ी हुई थी।

Aluminium के एक बड़े उत्पादक रूस की तरफ से यूक्रेन पर हुए बड़े हमले के बाद एल्युमिनियम की कीमतें गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। यह इंडस्ट्रीयल लाइटवेट धातु 3,382.5 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई जो कि जुलाई 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसेंस के पिछले 3,380.15 के रिकॉर्ड हाई से भी ऊपर है।

बता चलें कि एल्युमिनियम तमाम तरीके के कामों में इस्तेमाल होता है जिसमें ड्रीक केन से लेकर हवाई जहाज के कलपुर्जे तक शामिल है।

Commerzbank के एनालिस्ट Daniel Briesemann ने AFP से हुई अपनी बातचीत में कहा कि यूक्रेन पर रशियन अटैक के चलते एल्युमिनियम प्राइस में पहले से ही बढ़त की उम्मीद थी। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में कारोबारियों को इस बात का डर है कि पश्चिमी देशों और अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने से एल्युमिनियम की कीमतों में सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के कारण भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि चीन में बेस मेटल की सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के कारण एल्युमिनियम की कीमतें पहले से ही काफी बढ़ी हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें