Get App

RVNL को मिला ₹156.4 करोड़ का नया ऑर्डर, सोमवार 24 फरवरी को फोकस में रह सकते हैं शेयर

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ₹156.4 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway) के अहम प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में चुना गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को 2x25 KV ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) और पावर सप्लाई (PSI) सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सौंपा गया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 7:08 PM
RVNL को मिला ₹156.4 करोड़ का नया ऑर्डर, सोमवार 24 फरवरी को फोकस में रह सकते हैं शेयर
RVNL Share Price: आरवीएनएल भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ₹156.4 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway) के अहम प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में चुना गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को 2x25 KV ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) और पावर सप्लाई (PSI) सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सौंपा गया है। यह काम रायदुर्ग (Rayadurga) से टोपालगुड़ा (Topavagada) के बीच TK-RDG सेक्शन में किया जाएगा।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके कॉन्ट्रेक्ट में ट्रांसमिशन सबस्टेशन (TSS), स्विचिंग पोस्ट (SP) और सेक्शनिंग व पैरेललिंग पोस्ट (SSP) का सेटअप करना शामिल हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल जनरल सर्विसेज, इंजीनियरिंग और टेलीकम्युनिकेशन काम भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 99.463 RKM / 114.145 TKM है।

RVNL के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹156.36 करोड़ है। इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। RVNL ने साफ किया है कि यह घरेलू प्रोजेक्ट है और इसे SEBI के नियमों के अनुसार स्वीकृति मिली है। इस कॉन्ट्रैक्ट में RVNL के प्रमोटर ग्रुप की कोई भूमिका नहीं है, और यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है।

बता दें कि RVNL भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है। यह देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और लागू करने से जुड़े कार्य करताी है। RVNL के शेयर शुक्रवार 21 फरवरी को एनएसई पर 3.4% गिरकर 368.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, इस सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयर 6% तक की बढ़त दर्ज कर चुके हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत सेअबतक इनमें 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 77,450 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें