RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ₹156.4 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway) के अहम प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में चुना गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को 2x25 KV ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) और पावर सप्लाई (PSI) सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सौंपा गया है। यह काम रायदुर्ग (Rayadurga) से टोपालगुड़ा (Topavagada) के बीच TK-RDG सेक्शन में किया जाएगा।