Saakshi Medtech and Panels Shares: इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, मेडिकल एक्स-रे सिस्टम्स, फैब्रिकेशन और वायर हार्नेस कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों पर आज निवेशक टूट पड़े। कंपनी को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से एक लेटर ऑफ बिजनेस अवार्ड (LoBA) मिला तो साक्षी के शेयरों को बेचने वाली मार्केट में बचे ही नहीं और इसके चलते भाव उछलकर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए। NSE पर अभी यह 220.05 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसी भाव पर आज यह शेयर खुला भी था और बिना उतार-चढ़ाव के साथ इसी पर बंद भी हुआ यानी कि निवेशकों को आज नई खरीदारी का मौका भी नहीं मिला।
