Samhi Hotels Stock Price: होटल कंपनी साम्ही होटल्स का शेयर आगे 70 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकता है। यह उम्मीद एलारा सिक्योरिटीज ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही 308 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 27 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 181.15 रुपये से 70 प्रतिशत ज्यादा है। एलारा सिक्योरिटीज ने प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी के रणनीतिक विस्तार और खराब प्रदर्शन करने वाली प्रॉपर्टीज को चालू करने पर इसके फोकस का तर्क दिया है।
