मार्केट एक्सपर्ट और हेलियोस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा ने इंडियन मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इंडियन मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली करीब पूरी हो चुकी है। सीएनबीसी-टीवी18 ग्लोबल लीडरशिप समिट में उन्होंने यह बात कही। विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने बीते डेढ़ महीने में 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बिकवाली की है। पहले इतने कम समय में उन्होंने कभी इतनी बिकवाली नहीं की थी। इस बिकवाली का असर मार्केट पर पड़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से 9 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं।