Get App

Sammaan Capital के शेयरों में 7% का उछाल, इस कारण खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक

Sammaan Capital Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक है लेकिन दूसरी तरफ सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयर तो एक ही तरफ ऊपर चढ़ते चले गए। यह स्थिति तो तब है, जब कंपनी पिछले सात वित्त वर्षों में इसके एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में बड़ी गिरावट आई है। जानिए शेयरों में तेजी की वजह क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:59 PM
Sammaan Capital के शेयरों में 7% का उछाल, इस कारण खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक
Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में इसकी एंट्री पर शेयर चहक उठे और 7% से अधिक उछल पड़े।

Sammaan Capital Shares: सम्मान कैपिटल (पूर्व नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में इसकी एंट्री पर शेयर चहक उठे और 7% से अधिक उछल पड़े। यह स्थिति तो तब है, जब कंपनी पिछले सात वित्त वर्षों में इसके एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में बड़ी गिरावट आई है। एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री ने इसके शेयरों को तगड़ा सपोर्ट किया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.09% के उछाल के साथ ₹123.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.46% उछलकर ₹126.75 के भाव तक पहुंच गया था।

कैसे तैयार होती है F&O List

अगर किसी स्टॉक का कैश मार्केट में परफॉरमेंस एक्सचेंज की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो उसे डेरिवेटिव सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि उसे एफएंडओ यानी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। यदि कोई शेयर पिछले छह महीनों में औसत डेली मार्केट कैप और औसत डेली ट्रेडेड वैल्यू के आधार पर टॉप 500 में नहीं रहता है तो उसे एफएंडओ सेगमेंट से बाहर कर दिया जाता है। आज शुक्रवार से इस सेगमेंट से आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अदाणी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन बाहर हो गए हैं।

Sammaan Capital की कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें