Get App

टेस्ला के अच्छे नतीजों से उछलेगा संवर्धन मदरसन, गैप डाउन खुलें अगर HUL का शेयर तो क्या स्ट्रैटजी होगी बेहतर

बाजार की नजर आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर है। भारतीय बाजार ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पा रहे हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 9:00 AM
टेस्ला के अच्छे नतीजों से उछलेगा संवर्धन मदरसन, गैप डाउन खुलें अगर HUL का शेयर तो क्या स्ट्रैटजी होगी बेहतर
टेस्ला के अच्छे नतीजों का असर संवर्धन मदरसन दिख सकता है। Q3 में टेस्ला का EPS अनुमान से कहीं बेहतर $0.72 रहा ।

Big Stock: 23 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,450 से नीचे बंद हुआ। ग्लोबल बाजार की मिलीजुली चाल आज भारतीय बाजार के लिए भी कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार की नजर आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर है। भारतीय बाजार ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पा रहे हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

फोकस में HUL (NEUTRAL)

अनुज सिंघल आज एचयूएल पर न्यूट्रल नजरिया रख कर चल रहे है। उनका कहना है कि Q2 के नतीजे खराब लेकिन पोजिशनिंग काफी मंदी वाली है। शेयर में आज एक बार के लिए कवरिंग आ सकती है। अगर गैप डाउन खुले तो बेचने की नहीं खरीदने की कोशिश करें। Q3 में मुनाफा 4% घटकर 2612 करोड़ रुपये पर आया है । मार्जिन 24.2% से घटकर 23.5% पर रहा है जबकि इसके 23.4% पर रहने का अनुमान था। Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है जबकि 4-5 फीसदी पर रहने का अनुमान था।

USL पर फोकस (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें