Samvat 2080 : पिछले एक साल में लगभग 13 फीसदी टूट चुका इंफोसिस अब फंड मैनेजरों को अच्छा लग रहा है। न केवल ब्लू-चिप बल्कि किसी भी कटेगरी के टेक्नोलॉजी स्टॉक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। संवत 2080 के स्वागत के लिए आयोजित मनीकंट्रोल की दिवाली पार्टी में विकास खेमानी ने कहा कि उनका कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स फंड आईटी पर बहुत ही पॉजिटिव है। हालांकि उनका फंड हाउस मिडकैप आईटी पर ज्यादा बुलिश है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे इंफोसिस को भी उतना ही पसंद करते हैं जितना मिड कैप आईटी को। खेमानी की राय है कि इस समय रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो आईटी स्टॉक, कंज्यूमर स्टॉक की तरह ही नजर आ रहे हैं। आईटी स्टॉक्स का वैल्यूएशन अब काफी अच्छा दिख रहा है।