Swastika Investmart के संतोष मीणा (Santosh Meena) का कहना है कि आनेवाले सालों में capital goods, infrastructureऔर realty स्टॉक काफी बेहतर कर सकते हैं। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि capital goods, infrastructure 14 साल के वनवास से बाहर आ रहे हैं। वहीं realty इंडेक्स कंसोलिडेशन फेज से उबर रहा है।