Get App

Small & Midcaps में कमजोरी की क्या है वजह, इस स्पेस में कहां लगाएं दांव

Swastika Investmart के Santosh Meena का कहना है कि आनेवाले सालों में capital goods, infrastructureऔर realty स्टॉक काफी बेहतर कर सकते है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2021 पर 1:43 PM
Small & Midcaps में कमजोरी की क्या है वजह, इस स्पेस में कहां लगाएं दांव

Swastika Investmart के संतोष मीणा (Santosh Meena) का कहना है कि आनेवाले सालों में capital goods, infrastructureऔर realty स्टॉक काफी बेहतर कर सकते हैं। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि capital goods, infrastructure 14 साल के वनवास से बाहर आ रहे हैं।  वहीं realty इंडेक्स कंसोलिडेशन फेज से उबर रहा है।

स्मॉल और मिडकैप में आई हालिया बिकवाली पर बात करते हुए Santosh Meena ने कहा कि स्मॉलकैप स्पेस के लिए कमजोर शेयरों के छंटनी का दौर है। बाजार कमजोर खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर अच्छे खिलाड़ियों के साथ बुलरन के लिए तैयार हो रहा है ।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हम एक स्ट्रक्चरल बुल मार्केट के दौर में हैं और इस तरह के  छोटे-मोटे गिरावट बाजार की लंबी जर्नी का एक हिस्सा है। इस तरह के एक करेक्शन या गिरावट में निवेशकों को कमजोर शेयरों से बाहर निकलन और क्वालिटी शेयरों में निवेश का मौका मिलता है। इसके अलावा छोटे-मझोले शेयरों में गिरावट की  एक दूसरी वजह सेक्टोरल रोटेशन भी रही है। हमको इस समय मिड और स्मॉल कैप के कमजोर शेयरों से निकलकर कुछ क्वालिटी लॉर्ज कैप स्टॉक में निवेश जाता दिख रहा है।

मिड और स्मॉल कैप में गिरावट का तीसरा कारण बीएसई का वह सर्कुलर रहा है जिसमें उसने कुछ बीएसई लिस्टेड स्टॉक में स्ट्टेबाजी रोकने के लिए नए प्रावधानों का एलान किया है। इसके अलावा हाल के कुछ दिनों में HNI के पैसे का रुख  आईपीओ मार्केट की तरफ ज्यादा रहा है लेकिन अब पिछले कुछ आईपीओ में उम्मीद से कम कमाई देखने को मिली है।  HNI  ने इन आईपीओ में लिवरेज्ड मनी लगाई थी। हाल के कुछ आईपीओ में उम्मीद से कम फायदा होने के चलते अब उनको अपने घाटे की भरपाई करने के लिए सेकेंडरी मार्केट में बिकवाली करनी पड़ी है जिसका सबसे ज्यादा असर छोटे-मझोले शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार में इस तरह के करेक्शन आते रहते हैं । यह कमजोर शेयरों से निकलने और क्वालिटी मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। इस करेक्शन के बाद छोटे-मझोले शेयर नए बुलरन की तैयारी में है।

संतोष मीणा की निवेश सलाह 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें