गिरते बाजार में जबरदस्त खरीद से Saregama India 11% भागा, एक साल में 54% मजबूत

Saregama India Share Price: सारेगामा इंडिया, भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी है। कारवां, कारवां कैरिओकि, कारवां मिनी और कारवां गो, सारेगामा इंडिया के प्रोडक्ट हैं। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 213.41 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Saregama India की शुरुआत 1901 में हुई थी।

Saregama India Stock Price: 3 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया के शेयरों में लगभग 11 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दिखी। शेयर बीएसई पर सुबह खुला तो लाल निशान में लेकिन फिर बंपर खरीद की बदौलत पिछले बंद भाव से 12.5 प्रतिशत तक उछलकर 548.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 540.75 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 10,400 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सारेगामा इंडिया, भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 1901 में हुई थी। कंपनी का मालिकाना हक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास है। कारवां, कारवां कैरिओकि, कारवां मिनी और कारवां गो, सारेगामा इंडिया के प्रोडक्ट हैं।

एक साल में Saregama India का शेयर 54 प्रतिशत मजबूत


बीएसई के डेटा के मुताबिक, सारेगामा इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 54 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 15 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 688.50 रुपये 1 अक्टूबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 338.95 रुपये 13 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। अपर प्राइस बैंड 585 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 390 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

ठुकरा चुकी है करण जौहर का 600 करोड़ का ऑफर

सारेगामा इंडिया करण जौहर के मालिकाना हक वाले धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 600 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा चुकी है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 213.41 करोड़ रुपये रहा।

इस बीच शुद्ध मुनाफा 49.06 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अर्निंग्स प्रति शेयर 2.55 करोड़ रुपये रही। ​वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 758.77 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 202.99 करोड़ रुपये रहा। अर्निंग्स प्रति शेयर 10.56 करोड़ रुपये रही।

Swiggy में आ सकती है 15% तक तेजी! कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Buy रेटिंग के साथ शुरू किया कवरेज

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।