Saregama India Stock Price: म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया के शेयरों में 30 सितंबर को अच्छी खरीद देखने को मिली, जिससे कीमत 12 प्रतिशत तक उछली। इससे पहले के दो कारोबारी सत्रों में शेयर टूटा था। पिछले एक सप्ताह में शेयर 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। सारेगामा इंडिया का शेयर 30 सितंबर को बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 569.90 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक उछला और 641.30 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
