Saregama India Share Price: म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयर में 23 मई को 14 प्रतिशत तक की बंपर तेजी देखने को मिली। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 23.6 प्रतिशत बढ़कर 53.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.61 करोड़ रुपये था।