Get App

Saregama India का Q4 में मुनाफा 24% बढ़ा, शेयर 14% तक चढ़ा

Saregama India Stock Price: मार्च 2024 तिमाही के दौरान सारेगामा इंडिया ने 290 से ज्यादा ओरिजिनल्स और प्रीमियम रिक्रिएशंस रिलीज किए। इसके अलावा कंपनी ने 2000 से ज्यादा डेरि​वेटिव्स भी रिलीज किए। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 263.10 करोड़ रुपये रहा। एडजस्टेड EBITDA वृद्धि के साथ 86.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Ritika Singhअपडेटेड May 23, 2024 पर 3:58 PM
Saregama India का Q4 में मुनाफा 24% बढ़ा, शेयर 14% तक चढ़ा
Saregama India शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 492.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 328.60 रुपये है।

Saregama India Share Price: म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयर में 23 मई को 14 प्रतिशत तक की बंपर तेजी देखने ​को मिली। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 23.6 प्रतिशत बढ़कर 53.90 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.61 करोड़ रुपये था।

सारेगामा इंडिया का शेयर सुबह बीएसई पर गिरावट के साथ 408 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 15 प्रतिशत तक उछला और 472 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 467.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 492.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 328.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

Q4 में सारेगामा इंडिया का कितना रेवेन्यू

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 263.10 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 तिमाही में यह 203.66 करोड़ रुपये था। एडजस्टेड EBITDA मार्च 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 803 करोड़ रुपये और एडजस्टेड EBITDA 302.9 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 197.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें