देश में 3 दिसंबर को 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। 4 में से 3 राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की, वहीं चौथे राज्य तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मारी। इन नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि जहां तक राजनीतिक स्थिरता का सवाल है, नतीजों से बाजार को राहत मिलेगी और धारणा और मजबूत होगी। ऐसे में दांव लगाने के लिए ब्रोकरेज के पसंदीदा सेक्टर BFSI, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट, ऑटो और कंज्यूमर हैं।