SBI Cards share: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने आज 18 सितंबर को कहा कि वह नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड ने एक या अधिक किस्तों में सिक्योरिटीज के प्राइवेट प्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज 18 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.44 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 781 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 74286 करोड़ रुपये हो गया है।