Get App

SBI Life Share: कमजोर नतीजों के बाद 5% लुढ़के शेयर, लेकिन ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

सितंबर तिमाही में SBI Life का एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) जैसे प्रमुख मेट्रिक्स स्ट्रीट अनुमानों से कमजोर रहे। VNB मार्जिन सालाना 160 बेसिस प्वाइंट से घटकर Q2FY25 में 26.9 फीसदी रह गया। एनालिस्ट्स ने मार्जिन में कमी का कारण बिजनेस मिक्स में प्रतिकूल बदलाव को बताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 3:23 PM
SBI Life Share: कमजोर नतीजों के बाद 5% लुढ़के शेयर, लेकिन ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 24 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

SBI Life Share price: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 24 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.69 फीसदी टूटकर 1634.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट की वजह सितंबर तिमाही में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,935 रुपये और 52-वीक लो 1,291 रुपये है।

कैसे रहे SBI Life के नतीजे?

एसबीआई लाइफ ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना 39% की वृद्धि दर्ज की। पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹380 करोड़ की तुलना में नेट प्रॉफिट ₹529 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम में सालाना आधार पर 1 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई, जो कुल ₹20,266 करोड़ रही। इसके अलावा, वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 2% बढ़कर ₹2420 करोड़ हो गया।

सितंबर तिमाही में एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) जैसे प्रमुख मेट्रिक्स स्ट्रीट अनुमानों से कमजोर रहे। इसके अलावा, VNB मार्जिन सालाना 160 बेसिस प्वाइंट से घटकर Q2FY25 में 26.9 फीसदी रह गया। एनालिस्ट्स ने मार्जिन में कमी का कारण बिजनेस मिक्स में प्रतिकूल बदलाव को बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें