SBI Life Share price: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 24 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.69 फीसदी टूटकर 1634.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट की वजह सितंबर तिमाही में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,935 रुपये और 52-वीक लो 1,291 रुपये है।