Get App

SBI Life का बड़ा ऐलान, FY25 के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स

SBI Life Interim Dividend 2025 Record Date: एसबीआई लाइफ ने आज इस वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। दिसंबर तिमाही के नतीजे यह पहले ही जारी कर चुकी है और अब बारी डिविडेंड की है। जानिए कि कितना डिविडेंड मिल सकता है और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है और दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:57 PM
SBI Life का बड़ा ऐलान, FY25 के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में SBI Life का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 71 फीसदी उछलकर 550.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

SBI Life Interim Dividend 2025 Record Date: एसबीआई लाइफ ने आज इस वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़ा ऐलान किया तो शेयरों में खरीदारी का रुझान लौटा। हालांकि बिकवाली के माहौल में यह संभल नहीं पाया और अभी भी दबाव में बना हुआ है। एसबीआई लाइफ दिसंबर तिमाही के नतीजे पहले ही जारी कर चुकी है। अब बारी डिविडेंड की है। आज बीएसई पर इसके शेयर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1485.95 रुपये के भाव (SBI Life Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1476.50 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1307.00 रुपये पर था जिससे तीन ही महीने में यह 48 फीसदी उछलकर यह 3 सितंबर 2024 को 1935.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था।

क्या है SBI Life के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?

एसबीआई लाइफ ने आज सोमवार 24 फरवरी को ऐलान किया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 फरवरी को बैठक है। इस बैठक में अंतरिम बैठक से जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी। प्रति शेयर कितना डिविडेंड मिलेगा, इस पर अभी खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुका है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स की गई है।

एसबीआई लाइफ के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें