SBI Life Interim Dividend 2025 Record Date: एसबीआई लाइफ ने आज इस वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़ा ऐलान किया तो शेयरों में खरीदारी का रुझान लौटा। हालांकि बिकवाली के माहौल में यह संभल नहीं पाया और अभी भी दबाव में बना हुआ है। एसबीआई लाइफ दिसंबर तिमाही के नतीजे पहले ही जारी कर चुकी है। अब बारी डिविडेंड की है। आज बीएसई पर इसके शेयर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1485.95 रुपये के भाव (SBI Life Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1476.50 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1307.00 रुपये पर था जिससे तीन ही महीने में यह 48 फीसदी उछलकर यह 3 सितंबर 2024 को 1935.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था।
