Result Expectations: कल बैंकिंग दिग्गज SBI और कोटक बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे। SBI की ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ सकती है। जबकि मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट दिख सकती है। वहीं मार्जिन पर भी दबाव संभव है। वहीं बाजार की नजर कल आने वाले KOTAK MAHINDRA BANK के नतीजों पर है। कैसे रहेंगे एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के Q4 नतीजे। आइए डालते है एक नजर।
