Get App

Result Expectations: एसबीआई के मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट संभव, जानें कैसे रह सकते है कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे

Result Expectations : SBI की ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ सकती है। जबकि मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट दिख सकती है। वहीं मार्जिन पर भी दबाव संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2025 पर 5:13 PM
Result Expectations: एसबीआई के मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट संभव, जानें कैसे रह सकते है कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे
Q4 में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 11-17% तक घट सकता है।

Result Expectations:  कल बैंकिंग दिग्गज SBI और कोटक बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे। SBI की ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ सकती है। जबकि मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट दिख सकती है। वहीं मार्जिन पर भी दबाव संभव है। वहीं बाजार की नजर कल आने वाले KOTAK MAHINDRA BANK के नतीजों पर है। कैसे रहेंगे एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के Q4 नतीजे। आइए डालते है एक नजर।

SBI

चौथी तिमाही में एसबीआई के मार्जिन में कमी आने की आशंका है। एसेट क्वालिटी स्थिर रहने या सुधार का अनुमान है। Q3 में GNPA 2.07% और NNPA 0.53% था। हालांकि लोन ग्रोथ में मजबूती संभव है और लोन ग्रोथ 13% मुमकिन है। डिपॉजिट ग्रोथ 9% के आस पास रह सकता है।

Q4 में कहां रहेंगी नजरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें