भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानि QIP की मदद से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह इस साल अगस्त या सितंबर में आ सकता है। खबर है कि इसके लिए बैंक ने 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को लीड मैनेजर के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है। इंटरेनशनल इनवेस्टमेंट बैंकर्स में सिटीग्रुप, HSBC और मॉर्गन स्टेनली को SBI QIP को संचालित करने के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। वहीं घरेलू बैंकर्स में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ICICI सिक्योरिटीज ने भी फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है।