JSW Infrastructure stock : आज जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) के CFO ललित सिंघवी (Lalit Singhvi) ने कंपनी की आगे की योजनाओं और प्लान पर एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत के पहले आइए जान लेते हैं कंपनी के बारे में। JSW इंफ्रा के कोराबोर पर नजर डालें तो ये कंपनी JSW ग्रुप का हिस्सा है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। वेस्ट और ईस्ट कोस्ट पर कंपनी 10 पोर्ट ऑपरेट करती है। UAE के फुजैरा में कंपनी का लिक्विड टैंक स्टोरेज टर्मिनल है। इस टर्मिनल की क्षमता 4.65 लाख क्यूबिक मीटर है। प्रोमोटर की कंपनी में 85.61 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप 66000 करोड़ का है