Get App

JSW Infra पर 400 रुपए के टारगेट के लिए SBI सिक्योरिटीज है बुलिश, कंपनी मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

JSW Infra share price : वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 18 फीसदी बढ़कर 1,001.4 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 848.3 करोड़ रुपए रही थी। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 456.7 करोड़ के मुकाबले 675.7 करोड़ रुपए पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:07 PM
JSW Infra पर 400 रुपए के टारगेट के लिए SBI सिक्योरिटीज है बुलिश, कंपनी मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान
Know Your Company : JSW इंफ्रा JSW ग्रुप का हिस्सा है। ये देश की दूसरा सबसे बड़ी निजी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है

JSW Infrastructure stock : आज जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) के CFO ललित सिंघवी (Lalit Singhvi) ने कंपनी की आगे की योजनाओं और प्लान पर एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत के पहले आइए जान लेते हैं कंपनी के बारे में। JSW इंफ्रा के कोराबोर पर नजर डालें तो ये कंपनी JSW ग्रुप का हिस्सा है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। वेस्ट और ईस्ट कोस्ट पर कंपनी 10 पोर्ट ऑपरेट करती है। UAE के फुजैरा में कंपनी का लिक्विड टैंक स्टोरेज टर्मिनल है। इस टर्मिनल की क्षमता 4.65 लाख क्यूबिक मीटर है। प्रोमोटर की कंपनी में 85.61 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप 66000 करोड़ का है

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 18 फीसदी बढ़कर 1,001.4 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 848.3 करोड़ रुपए रही थी। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 456.7 करोड़ के मुकाबले 675.7 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, मार्जिन 53.8 फीसदी से बढ़कर 67.5 पर रही है। जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 46 फीसदी की बढ़त के साथ 254.4 करोड़ रुपए के मुकाबले 371.5 करोड़ रुपए रहा है।

JSW इंफ्रा का लक्ष्य

कंपनी की 2030 तक कार्गो-हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने की योजना है। ये क्षमता बढ़ाकर 400 MTPA करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2025-30 में कंपनी की 30000 करोड़ रुपए निवेश की योजना है। कंपनी ब्राउनफील्ड विस्तार की योजनाओं पर नजर डालें तो कंपनी जयगढ़, धरमतर और गोवा पोर्ट के क्षमता में विस्तार करेगी। इसके अलावा जटाधारी, केनी और मुरबे पोर्ट विस्तार के विस्तार की भी योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें