क्या आपके पोर्टफोलियो में एसबीआई का स्टॉक है? अगर नहीं तो यह इस स्टॉक को खरीदने का बेस्ट टाइम है। एसबीआई के स्टॉक की कीमत 14 फरवरी को 724 रुपये चल रहा था। बीते 6 महीनों में यह स्टॉक करीब 10 फीसदी गिर चुका है। इस स्टॉक का प्राइस एक साल की फॉरवर्ड बुक वैल्यू से नीचे आ गया है। दूसरी तरफ बीती कुछ तिमाहियों में बैंक के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है। इसकी एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। दूसरे मानकों पर भी एसबीआई का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
