Get App

NSE की मंगलवार को होगी वीकली एक्सपायरी, BSE को मिला गुरुवार; सेबी ने दी मंजूरी

Weekly Derivatives Expiry: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के लिए NSE को मंगलवार और BSE को गुरुवार का दिन दिया है। Goldman Sachs के अनुसार, इससे BSE को नुकसान हो सकता है और उसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:46 PM
NSE की मंगलवार को होगी वीकली एक्सपायरी, BSE को मिला गुरुवार; सेबी ने दी मंजूरी
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, सेबी के फैसले से BSE को नुकसान हो सकता है।

Weekly Derivatives Expiry: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को पूंजी बाजार नियामक SEBI से मंगलवार को डेरिवेटिव्स एक्सपायरी की मंजूरी मिल गई है, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को गुरुवार के दिन के लिए मंजूरी दी गई है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

'NSE के लिए बड़ा पॉजिटिव'

NSE के चीफ बिजनेस ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा, "अगर आप इसे उलटकर देखें और कहें कि NSE की एक्सपायरी अब मंगलवार को तय हो गई है, तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा पॉजिटिव है। मार्केट इकोसिस्टम की यही डिमांड थी। हमें पहले से ही इस दिशा में पॉजिटिव फीडबैक मिल चुका था।"

उन्होंने बताया, "हमने कभी अपना एक्सपायरी दिन नहीं बदला, जबकि हमारे पास मौका था। जब दूसरे एक्सचेंज ने शुक्रवार से मंगलवार पर शिफ्ट किया। उस समय हमने कोई बदलाव नहीं किया। पहले हमने सोमवार पर विचार किया था, लेकिन परामर्श पत्र और बाद के घटनाक्रमों को देखते हुए हमने मंगलवार को चुना, जो एक संतुलित सुझाव था और अब उसे मंजूरी मिल चुकी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें