मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को Falcon Tyres और Dunlop India Ltd के अधिकारियों को बाजार नियमों का उल्लंघन करने पर सिक्योरिटी बाजार में किसी तरह का कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को Falcon Tyres और Dunlop India Ltd के अधिकारियों को बाजार नियमों का उल्लंघन करने पर सिक्योरिटी बाजार में किसी तरह का कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
Falcon Tyres के एग्जुक्टिव चेयरमैन पवन कुमार रुईया को सिक्योरिटी मार्केट में कारोबार करने से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं कंपनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सुनील भंसाली से को 1 साल के लिए प्रतिबंधित किया है।
इसके अलावा Dunlop के पूर्व डायरेक्टर एस रवि, मोहन लाल चौहान और दामोदार प्रसाद दानी को भी सिक्योरिटी बाजार में 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा इन लोगों को सिक्योरिटी मार्केट में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर किसी तरीके से खरीद-बिक्री और अन्य गतिविधियों के लिए 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा ये लोग अपने ऊपर लागू प्रतिबंध के दौरान किसी दूसरे लिस्टेड कंपनी या सेबी में रजिस्टर्ड इंटरमीडियरी में काम नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि 26 अप्रैल और 28 अप्रैल 2012 के बीच कुछ लोगों ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए Falcon Tyres और Dunlop India Ltd के शेयर अधिग्रहित किए थे। इस अधिग्रहण के संदर्भ में हुई जांच के बाद सेबी का यह आदेश आया है।
सेबी ने इस बात को संज्ञान में लिया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2013 को Dunlop India के वाइनडिंग अप (भंग करने) का आदेश दिया था। सेबी की जांच में पता चला है कि Falcon Tyres और Dunlop India Ltd ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयरों का यह आवंटन मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का उल्लघन करते हुए किया था । इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सेबी ने आज यह आदेश जारी किया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।