Get App

Gensol Engineering पर SEBI का बड़ा एक्शन; प्रमोटर मार्केट से बैन, स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक

क्या Gensol Engineering सिर्फ फर्जीवाड़े पर चल रही थी? SEBI की जांच में खुलासा हुआ कि करोड़ों का लोन गायब, फर्जी ऑर्डर और झूठी घोषणाओं से शेयर बाजार को गुमराह किया गया। अब SEBI ने प्रमोटरों पर सख्त एक्शन लिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 8:04 PM
Gensol Engineering पर SEBI का बड़ा एक्शन; प्रमोटर मार्केट से बैन, स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक
सेबी ने अपनी जांच में पाया कि दोनों प्रमोटरों ने Gensol Engineering में फंड का दुरुपयोग किया।

 

Gensol Engineering Scam: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Gensol Engineering और उसके प्रमोटरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। मार्केट रेगुलेटर ने दोनों प्रमोटरों- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को किसी भी डायरेक्टोरियल या प्रमुख प्रबंधन पद पर रहने से रोक दिया है। साथ ही, उन्हें शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के लेन-देन से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सेबी ने क्यों लिया एक्शन?

दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अपनी जांच में पाया कि दोनों प्रमोटरों ने Gensol Engineering में फंड का दुरुपयोग किया। साथ ही, शेयर बाजार में हेरफेर करने के लिए भ्रामक जानकारी भी दी। सेबी अब कंपनी की वित्तीय गतिविधियों की गहन जांच कराने के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करेगा। यह रिपोर्ट छह महीने के भीतर देने को कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें