सेबी ने जेन स्ट्रीट के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। जेन स्ट्रीट एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म है, जिसकी पहचान दुनियाभर में है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के जेन स्ट्रीट को क्लिन चिट देने के बावजूद सेबी ने यह ऐलान किया है। इस ट्रेडिंग फर्म पर मैनिपुलेटिव ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करने का आरोप है, जिससे उसे भारी मुनाफा हुआ। इसका नुकसान इंडियन ट्रेडर्स को उठाना पड़ा। यह पूरा मामला जनवरी 2025 में तब सामने आया था, जब एनएसई को कुछ असाधारण ट्रेडिंग पैटर्न्स देखने को मिले थे, जो जेन स्ट्रीट सहित कुछ हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (एचएफटी) फर्मों से जुड़े थे।