सेबी ने फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) के ओवरसीज डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स (ओडीआई) इश्यू करने पर रोक नहीं लगाई है। मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि वह किसी ऐसी खबर का खंडन करता है। उसने कहा है कि एफपीआई के ओडीआई इश्यू करने पर रोक की खबर गलत है। सेबी ने स्पष्ट किया है कि उसने एफपीआई को सिर्फ ऐसे ओडीआई इश्यू करने से रोका है जिसके अंडरलाइंग में डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स हैं।