कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक्वा प्रूफ वॉल प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड (APWPPL) और उसके डायरेक्टर नरेश चंद्र बोहरा पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना KPIT Technologies Ltd के शेयरों में फ्रंट-रनिंग ट्रेड करने के लिए लगाया गया है। SEBI ने इस उल्लंघन के लिए APWPPL पर 40 लाख रुपये और बोहरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।