SEBI in Action: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने तीन ऑनलाइन प्लेटफार्मों को अनलिस्टेड बॉन्ड्स की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। सेबी ने यह भी कहा है कि इन प्लेटफार्मों- आल्टग्राफ (Altgraaf), टैप इनवेस्ट (Tap Invest) और स्टेबल इनवेस्टमेंट्स (Stable Investments) के धोखाधड़ी के मामलों की जांच चल रही है और इस मामले अभी जांच जारी रहेगी। यह नोटिस सोमवार को जारी किया गया। आल्टग्राफ को एआई ग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेट करती है। इसकी नींव रेगुलेटेड फिक्स्ड-इनकम इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जिराफ (Jiraaf) शुरू करने वाले विनीत अग्रवाल और सौरव घोष ने 2021 में डाली थी। टैप इनवेस्ट भी 2021 में शुरू हुआ था और निवेशकों से यह 23 लाख डॉलर जुटा चुकी है। स्टेबल इनवेस्टमेंट्स को कनिष्क रंका ने 2022 मे शुरू किया था।
