SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के माध्यम से डेट सिक्योरिटीज में निवेशकों के लिए लिक्विडिटी विंडो सुविधा शुरू की है। इस सुविधा की मदद से लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज रखने वाले निवेशक खास तारीखों पर पुट ऑप्शन का इस्तेमाल करके इन सिक्योरिटीज को इश्यूअर को वापस बेच सकते हैं। इससे लिक्विडिटी सुनिश्चित होती है। सेबी ने एक सर्कुलर में कहा कि लिक्विडिटी विंडो सुविधा 1 नवंबर से उपलब्ध होगी। यह निवेशकों, विशेष रूप से खुदरा निवेशकों के लिए बहुत काम की साबित होगी और इस तरह की डेट सिक्योरिटीज में उनके निवेश को बढ़ाने में मदद कर सकती है।