जेन स्ट्रीट की मुश्किल बढ़ने जा रही है। सेबी सेंसेक्स ऑप्शंस में भी जेट स्ट्रीट की ट्रेडिंग की जांच कर सकता है। मिंट ने यह खबर दी है। इसमें बताया गया है कि रेगुलेटर सेंसेक्स ऑप्शंस में भी जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग से जुड़े डेटा की जांच करेगा। अब तक सेबी ने सिर्फ निफ्टी और निफ्टी बैंक ऑप्शंस में जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग से जुड़े डेटा की जांच की है। इसमें सेबी को पता चला कि जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों ने इंडियन मार्केट को मैनिपुलेट कर भारी प्रॉफिट कमाया।