पिछले महीने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ रहे थे। पहली बार निफ्टी ने 25250 के लेवल को पार कर दिया था तो सेंसेक्स भी 86000 से करीब 23 प्वाइंट्स ही दूर रह गया। लेकिन फिर अब सेंसेक्स 84300 और निफ्टी 25800 के नीचे आ चुका है। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) पर सेबी के संभावित फैसले और मिडिल ईस्ट में गहराते तनाव के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा। अब F&O पर सेबी का फैसला आ चुका है और मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच सकता है तो अहम सवाल ये उठ रहा है कि इन दोनों में किसका दबाव मार्केट पर अधिक पड़ेगा।