सेबी के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे की अध्यक्षता में पहली बोर्ड बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक में FPI के Disclosures की लिमिट बढ़ाने और रिसर्च एनालिस्ट को सख्त नियमों से राहत जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। । इस बैठक FPIs के डिस्क्लोजर नियम आसान हो सकते हैं। इसके साथ है रिसर्च एनालिस्ट्स की फीस पर भी राहत संभव है। एल्गो ब्रोकर्स के लिए सेटलमेंट स्कीम पर भी फैसला संभव है।