SEBI news : सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इक्विटी इंडेक्स डेरिवेटिव्स में इंट्राडे पोजीशन की निगरानी के लिए एक व्यापक ढांचा तैयार किया है। इसका लक्ष्य बाजार में नकदी की स्थिति और व्यवस्थित कार्यप्रणाली को बनाए रखते हुए बड़े स्तर के जोखिमों को कम करना है। सोमवार को देर रात जारी सेबी के सर्कुलर में कहा गया है कि सेबी ने इंडेक्स ऑप्शंस में कारोबार करने वाली प्रत्येक यूनिट के लिए एक स्पष्ट इंट्राडे पोजीशन लिमिट लागू करने का फैसला लिया है।