सेबी ने 3 सितंबर से इनसाइडर ट्रेडिंग पर सीनियर बैंकर्स के लिए एक क्रैश कोर्स शुरू किया है। इस क्रैश कोर्स में बैंकर्स को उन जानकारियों के दुरूपयोग के खतरों के बारे में बताया जाएगा, जिनका असर शेयरों की कीमतों पर पड़ सकता है। इन जानकारियों के दुरूपयोग रोकने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा। समय-समय पर इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले सामने आते रहते हैं। इनसे सबसे ज्यादा नुकसान रिटेल इनवेस्टर्स को होता है।