मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने तीन कमोडिटी ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं। इनमें जेवी कमोडिटी (JV Commodity), ज्योति कमोडिटीज (Jyothi Commodities) और अशिका कमोडिटीज एंड डेरिवेटिव्स (Ashika Commodities and Derivatives) शामिल है। सेबी ने यह कार्रवाई अब बंद हो चुके नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (NSEL) पर पेयर कॉन्ट्रैक्ट्स की सुविधा देने के मामले में की है। फिलहाल इन तीनों ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन को 3 महीने या उससे कम समय के लिए रद्द किया गया है और इसकी सटीक सीमा इस मामले में चल रही 2 जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।