इस हफ्ते स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट से जुड़े कई बड़े फैसले हो सकते हैं। सेबी के बोर्ड की बैठक 18 जून को होने वाली है। इसमें रीट और इनविट को इक्विटी का दर्जा देने का फैसला हो सकता है। उन सरकारी कपनियों की डीलिस्टिंग के लिए अलग नियमों को एप्रूवल मिल सकता है, जिनमें सरकार की हिस्सेदारी 90 फीसदी या ज्यादा है। ईसॉप्स के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव को भी इजाजत मिल सकती है।