वीकली एक्सपायरी पर लगाम और इंडेक्स के कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू बढ़ाने जैसे सख्त नियमों का गंभीर असर हुआ है। पिछले साल दिसंबर से लागू हुए सेबी के नियमों से ऑप्शंस में वॉल्यूम तो घटे ही है। साथ ही ब्रोकिंग कंपनियों के मुनाफे पर भी चोट पड़ी है। इन नियमों के असर को लेकर ICRA ने रिपोर्ट जारी की है। इससे पता चलता है कि SEBI के सख्त नियमों का क्या असर हुआ है।