बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 135 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 11850 के करीब बंद हुआ है। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की चिंता कम होने से बाजार में तेजी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। पावर और फार्मा शेयरों में जमकर खरीदारी हुई और बैंक शेयरों ने भी अपना जोश दिखाया।