Real estate shares : महाराष्ट्र चुनाव खत्म होने के बाद रियल एस्टेट कंपनियों में नई जान आ गई है। महायुति सरकार लौटने से रियल एस्टेट सेक्टर को पॉलिसी में स्थिरता, प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसपर ज्यादा बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे कीस्टोन रियलटर्स (KEYSTONE REALTORS) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बोमन रुस्तम ईरानी (BOMAN RUSTOM IRANI)।
