Get App

SECTOR SCAN : महायुति सरकार लौटने से रियल एस्टेट शेयर दौड़े, स्लम री-डेवलपमेंट को मिलेगी नई जान!

हालिया करेक्शन के बाद रियल्टी शेयरों का वैल्युएशन भी कुछ घटे हैं। हालांकि अभी भी इनको सस्ता नहीं कहा जा सकता। DLF 52 हफ्ते के LOW 24 फीसदी ऊपर और 52 हफ्ते हाई से दूर 16 फीसदी दूर है। गोदरेज प्रॉपर्टीज 52 हफ्ते के LOW 40 फीसदी ऊपर और 52 हफ्ते हाई से दूर 18 फीसदी दूर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 6:41 PM
SECTOR SCAN : महायुति सरकार लौटने से रियल एस्टेट शेयर दौड़े, स्लम री-डेवलपमेंट को मिलेगी नई जान!
HSBC का कहना है कि इंवेंटरी की कमी के चलते Q2 बुकिंग में सुस्ती देखने को मिली है। बुकिंग में सुस्ती के पीछे डिमांड की कमी नहीं है। FY25 गाइडेंस पूरा करने में मजूरियों का अहम रोल रहेगा

Real estate shares : महाराष्ट्र चुनाव खत्म होने के बाद रियल एस्टेट कंपनियों में नई जान आ गई है। महायुति सरकार लौटने से रियल एस्टेट सेक्टर को पॉलिसी में स्थिरता, प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसपर ज्यादा बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे कीस्टोन रियलटर्स (KEYSTONE REALTORS) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बोमन रुस्तम ईरानी (BOMAN RUSTOM IRANI)।

बोमन रुस्तम ईरानी का मानना है कि महायुति सरकार लौटने से मुंबई रियल्टी में नई जान आ गई है। महाराष्ट्र चुनाव खत्म होने के बाद रियल एस्टेट शेयर चमके हैं। महायुति सरकार लौटने से रियल एस्टेट सेक्टर में नई जान संभव है। इससे पॉलिसी में स्थिरता और प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ी है। स्लम री-डेवलपमेंट पर सरकार का फोकस है। यह एक बड़ा पॉजिटिव है।

रियल एस्टेट में रफ्तार

इस सेक्टर की एक्टिविटी पर नजर डालें तो प्रीमियम और लग्जरी हाउसिंग में तेजी दिखी है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में प्री-सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 6 फीसदी रही है। नई सप्लाई का 30 फीसदी हिस्सा बंगलुरू में देखने को मिला है। अक्टूबर मुंबई में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें