Stock market : बिग मार्केट वॉयस में आज बाजार पर बात के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दुड़े Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह जुड़े हैं। इक्विटी मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखने वाले ताहेर बादशाह देश के जाने-माने फंड मैनेजर्स में गिने जाते हैं। ताहेर ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होने ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम किया है।
