Get App

रेट कट से IT और फार्मा जैसे सेक्टर को होगा फायदा, डिफेंस शेयरों में अभी भी कमाई के मौके : ताहेर बादशाह

Market trend: ताहेर का मानना है कि निजी बैंक और NBFCs में मौके कमाई के मौके मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि नॉन-लेडिंग पर फाइनेंशियल में पहले वेटेज बढ़ाया था। पिछले साल जहां ज्यादा ओवरवेट थे, वहां वेट थोड़ा घटाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:15 PM
रेट कट से IT और फार्मा जैसे सेक्टर को होगा फायदा, डिफेंस शेयरों में अभी भी कमाई के मौके : ताहेर बादशाह
ताहेर बादशाह ने बताया कि उनका शेयरों के वैल्यू और ग्रोथ पर फोकस है। फार्मा और टेक शेयरों में निवेश बढ़ाया है

Stock market : बिग मार्केट वॉयस में आज बाजार पर बात के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दुड़े Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह जुड़े हैं। इक्विटी मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखने वाले ताहेर बादशाह देश के जाने-माने फंड मैनेजर्स में गिने जाते हैं। ताहेर ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होने ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम किया है।

लार्जकैप में मौके दिखें तो करें निवेश

ताहेर बादशाह ने CNBC आवाज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि लार्जकैप में मौके दिखें तो निवेश करें। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हे PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद हैं। ताहेर बादशाह ने बताया कि उनका शेयरों के वैल्यू और ग्रोथ पर फोकस है। फार्मा और टेक शेयरों में निवेश बढ़ाया है। बैंकिंग सेक्टर पर अब दबाव घट सकता है। PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद है। दुनिया में रेट कट की संभावना बढ़ रही है। निजी और सरकारी बैंकों के वैल्युएशन का अंतर घटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें