क्रूड की तेजी पर फेड के फैसले के बाद लगाम लगता दिखा। क्रूड के दाम 1% फिसलकर 74 डॉलर के नीचे आ गये।इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। उधर सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन दबाव दिखा। COMEX पर सोना 1950 डॉलर के करीब पहुंच गया। लिहाजा गोल्ड लोन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AXIS BANK और ICICI BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।