टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने ब्रिटेन के National Employment Savings Trust से पार्टनरशिप करार आगे बढ़ाया है। कंपनी ने ट्रस्ट के साथ 84 करोड़ डॉलर का करार किया है। टीसीएस और NEST के बीच कम से कम 10 साल के लिए ये डील हुई है। लिहाजा आज टीसीएस शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और LUDLOW JUTE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।