Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

TCS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। UK की कंपनी NEST (नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट) के साथ TCS ने स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया है। UK नेशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग ट्रस्ट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच डील की कुल राशि 190 करोड़ डॉलर होगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 8:32 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
LUDLOW JUTE पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। टेक्सटाइल मंत्रालय ने अनाज और चीनी की जूट पैकेजिंग 30 सितंबर तक अनिवार्य करने के निर्देश दिए है

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने ब्रिटेन के National Employment Savings Trust से पार्टनरशिप करार आगे बढ़ाया है। कंपनी ने ट्रस्ट के साथ 84 करोड़ डॉलर का करार किया है। टीसीएस और NEST के बीच कम से कम 10 साल के लिए ये डील हुई है। लिहाजा आज टीसीएस शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और LUDLOW JUTE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. LTI MINDTREE (Green)

कंपनी ने जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। Canvas.ai नाम से जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें