पहली तिमाही में टाइटन ने अच्छे कारोबारी अपडेट दिये। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। ज्वेलरी में 20% का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 68 नए स्टोर खोले हैं। डाबर के पहली तिमाही के अपडेट अच्छे रहे। ग्रामीण इलाकों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रही। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TITAN और IOC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।