Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

TITAN पर एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर पहली तिमाही में सेल्स ग्रोथ 20% रही। कंपनी ने पहली तिमाही में CaratLane समेत 68 स्टोर खोले। सभी सेगमेंट में पहली तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ रही। पहली तिमाही में ज्वेलरी सेगमेंट में 20% ग्रोथ रही। पहली तिमाही में वॉच सेगमेंट में 13% ग्रोथ रही

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 9:28 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
IOC पर एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारत में बायोफ्यूल उत्पादन के लिए PRAJ INDUSTRIES के साथ कंपनी JV करार करेगी

पहली तिमाही में टाइटन ने अच्छे कारोबारी अपडेट दिये। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। ज्वेलरी में 20% का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 68 नए स्टोर खोले हैं। डाबर के पहली तिमाही के अपडेट अच्छे रहे। ग्रामीण इलाकों में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रही। लिहाजा इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TITAN और IOC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. TITAN (GREEN)

सालाना आधार पर Q1 में सेल्स ग्रोथ 20% रही। Q1 में CaratLane समेत 68 स्टोर खोले। Q1 में सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ रही। Q1 में ज्वेलरी सेगमेंट में 20% ग्रोथ रही। Q1 में वॉच सेगमेंट में 13% ग्रोथ रही। Q1 में आयकेयर सेगमेंट में 10% ग्रोथ रही। Q1 में इमर्जिंग कारोबार में 37% ग्रोथ रही। 30 जून तक CaratLane समेत कुल स्टोर संख्या 2,778 रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें