Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

DIXON TECH पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि घरेलू हैंडसेट निर्माताओं को स्मार्टफोन ब्रांडों से करार में परेशानी हो रही है। कंपनियां मांग में कमजोरी के कारण करार नहीं कर पा रही हैं। करार करने में PLI के योग्य होने के बाद भी परेशानी हो रही है। PLI के तहत EMS कपंनियां भी लक्ष्य पूरी नहीं कर पा रही हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 8:45 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
LEMON TREE HOTELS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने भोपाल में 47 रूम के होटल के लिए लाइसेंस करार किया

फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है। क्रूड का भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंच गया है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इससे ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। NCLT ने ZEE ENTERNTAINMET के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की। ये दोनों स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें DELHIVERY और DIXON TECH सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया गया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स के नाम

आशीष वर्मा की टीम

1. DELHIVERY (RED)

INTERNET FUND III ने 335 रुपये/शेयर के भाव पर 1.23 करोड़ शेयर बेचे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें