फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है। क्रूड का भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंच गया है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इससे ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। NCLT ने ZEE ENTERNTAINMET के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की। ये दोनों स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें DELHIVERY और DIXON TECH सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया गया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स के नाम