सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल पर दबाव नजर आ रहा है। कच्चे तेल के भाव 2% से ज्यादा फिसलकर 85 डॉलर के नीचे पहुंच गये हैं। वहीं सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इस वजह से आज तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन कारोबार से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं BPCL ने कल Q3 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी को 304 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसकी मार्जिन में भी उछाल दिखा है। इस स्टॉक में भी आज एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
