Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक इंट्रामें कर सकते हैं दमदार कमाई

BPCL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को Q3 में 304 करोड़ रुपये घाटे की तुलना 1,960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आय 1.15 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई । EBITDA बढ़कर 4,234 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 9:17 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और निवेशक इंट्रामें कर सकते हैं दमदार कमाई
TRIVENI ENGG पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में 1 हफ्ते में चीनी का भाव 8% चढ़ा है

सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल पर दबाव नजर आ रहा है। कच्चे तेल के भाव 2% से ज्यादा फिसलकर 85 डॉलर के नीचे पहुंच गये हैं। वहीं सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। इस वजह से आज तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन कारोबार से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं BPCL ने कल Q3 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी को 304 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1960 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसकी मार्जिन में भी उछाल दिखा है। इस स्टॉक में भी आज एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. KANSAI NEROLAC (Green)

कंपनी Shoden डेवलपर्स को ठाणे की जमीन बेचेगी। कंपनी 96,180 sq mtr जमीन 660 करोड़ रुपये में बेचेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें