Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Data Patterns पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 155% बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गई। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 267% बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। वहीं तीसरी तिमाही में EBITDA 194% बढ़कर 47 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 36% से बढ़कर 42% हो गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 9:23 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
VRL LOGISTICS पर ग्रीन सिग्नल देते हुए एक्सपर्ट ने आज शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड चर्चा करेगा जिसमें शेयर बायबैक को मंजूरी मिलना संभव है

एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आये हैं। कंपनी के मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन BEL के रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 3 परसेंट बढ़ा जबकि मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। आज बाजार में इन दोनों स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही टाटा मोटर्स के शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारें महंगी होंगी। कंपनी ने एक फरवरी से करीब सवा परसेंट कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते ये फैसला किया है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रे्डर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. NTPC (Green)

Q3 में आय 37% बढ़कर 41410 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 5% बढ़कर 4476 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें