एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आये हैं। कंपनी के मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन BEL के रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 3 परसेंट बढ़ा जबकि मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। आज बाजार में इन दोनों स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही टाटा मोटर्स के शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारें महंगी होंगी। कंपनी ने एक फरवरी से करीब सवा परसेंट कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते ये फैसला किया है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रे्डर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।