Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

ASHOK LEYLAND पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि Q3 में सालाना आधार पर 319 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 122 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर Q3 में कंपनी की आय 6,660 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,400 करोड़ रुपये हुई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 8:35 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
EICHER MOTORS पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि जनवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 27% बढ़कर 74,746 गाड़ियां रही

तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया के ऑपरेशनल नतीजे मजबूत रहे। इस दौरान कंपनी का रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 932 करोड़ हुआ लेकिन वॉल्यूम के मोर्चे पर कमजोरी देखने को मिली। वहीं अशोक लीलैंड के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी को 13 करोड़ के घाटे के मुकाबले 363 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी का रेवन्यू 63% बढ़ा जबकि इसका मार्जिन डबल हुआ है। इन दोनों शेयर्स के साथ ही क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों पर भी बाजार का फोकस रहेगा। इसके साथ ही अन्य कई स्टॉक्स हैं जिनमें आज एक्शन देखने को मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ये 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. BRITANNIA (Green)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 369 करोड़ रुपये से बढ़कर 932 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में आय 3,575 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,197 करोड़ रुपये हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें