तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया के ऑपरेशनल नतीजे मजबूत रहे। इस दौरान कंपनी का रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 932 करोड़ हुआ लेकिन वॉल्यूम के मोर्चे पर कमजोरी देखने को मिली। वहीं अशोक लीलैंड के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी को 13 करोड़ के घाटे के मुकाबले 363 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी का रेवन्यू 63% बढ़ा जबकि इसका मार्जिन डबल हुआ है। इन दोनों शेयर्स के साथ ही क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों पर भी बाजार का फोकस रहेगा। इसके साथ ही अन्य कई स्टॉक्स हैं जिनमें आज एक्शन देखने को मिलेगा। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ये 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।
