Get App

Sellowrap Industries IPO की मजबूत लिस्टिंग, 8.43% प्रीमियम के साथ ₹90 पर लिस्ट हुआ शेयर

Sellowrap Industries IPO Listings: सैलोरैप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 83 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8.43 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि सैलोरैप इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 8.43 फीसदी का मुनाफा मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:03 AM
Sellowrap Industries IPO की मजबूत लिस्टिंग, 8.43% प्रीमियम के साथ ₹90 पर लिस्ट हुआ शेयर
Sellowrap Industries IPO Listings: यह आईपीओ पिछले हफ्ते 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच बोली के लिए खुला था

Sellowrap Industries IPO Listings: सैलोरैप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 83 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8.43 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि सैलोरैप इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 8.43 फीसदी का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग बाजार की ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी बेहतर रही। लिस्टिंग से पहले, सैलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 6% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे। ऐसे में GMP से अधिक लिस्टिंग ने निवेशकों को थोड़ा पॉजिटिव सरप्राइज किया।

65 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

सैलोरैप इंडस्ट्रीज, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने अपने SME IPO के जरिए 30.28 करोड़ रुपये जुटाए है। यह पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का था, जिसके तहत कुल 36.48 लाख शेयर जारी किए गए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें