Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार 3 जुलाई को भी नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा। सेंसेक्स जहां पहली बार 65,000 अंक के पार जाकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 19,300 के ऊपर बंद होकर नया रिकॉर्ड बनाया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी एनर्जी, ऑयल एंड गैस, मेटल, FMCG और फाइनेंशियल शेयरों में रही। वहीं दूसरी ओर फार्मा, आईटी और ऑटो शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.30 फीसदी और 0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।